4.3.11

तेरे ख्यालों में हम...!

     चार-पांच वर्ष पूर्व कुछ दम्पत्ति मित्रों की पारिवारिक मीटिंग में दो-तीन मित्र जो विगत छुट्टियों में बैंकाक-पटाया घूमने गये थे । उनके यात्रा के आपसी संस्मरण चालू हो गये कि कैसा शानदार वहाँ का पर्यटन है । प्राकृतिक और दैहिक सौन्दर्य का जो मेल पटाया में है वो अन्यत्र शायद ही कहीं देखने को मिले । एक तरफ चारों ओर फैले सुन्दर समुद्रतटों की बालूरेत और दूसरी तरफ चिलचिलाती गर्मी के चौतरफा वातावरण के कारण टीशर्ट, बरमुडा व छोटे बेल्ट के सेंडिल के अलावा अन्य कोई परिधान वहाँ काम आ ही नहीं सकता और पिछला टूर तो पत्नियों की मौजूदगी में रहने के कारण वहाँ के उन्मुक्त माहौल का वास्तविक आनन्द लेने से वंचित रह गये थे इसलिये अब अकेले वहाँ घूमने चलना है । हमारा भी वोट पक्ष में पडते ही श्रीमतिजी बोली क्योंजी अकेले ? हम  भी तो हैं । मैंने कहा भई ये तो छडों का प्रोग्राम बन रहा है वहाँ महिलाओं का क्या काम ? लेकिन त्रिया हठ तो त्रिया हठ, अपने साथ बहुमत जुटाते हुए वो बोली ये सब मैं नहीं जानती बस....

           बात आई गई हो गई और मंडली बर्खास्त । घर आकर दुनिया के सबसे बडे सुख के आगोश में जाते ही अचानक लगा कि सोची हुई यात्रा तो चालू हो रही है और हम कुछ मित्रों के साथ बैंकाक पहुँचकर वहाँ के लम्बे-चौडे एअरपोर्ट के नजारे देखते हुए यात्रा की आनन्दमयी शुरुआत भी कर चुके थे । कस्टम से बाहर आते ही दुमंजिला शेप में वातानुकूलित बस आगे की यात्रा करवाने के लिये वहाँ मौजूद । बैठते ही पटाया के होटल तक की 75-80 किलोमीटर के आसपास की यात्रा में वहाँ के हाईवे और बसाहट से जुडी आबादी पार करते हुए सडक मार्ग से बैंकाक-पटाया के नजारों का अवलोकन करते हुए ठिकाने तक पहुँचे और होटल के स्टे की सुविधा के बाद आराम करते हुए शाम को वहाँ के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ उठाने भी जा पहुँचे ।

      
    
      






       
        

        
     दूसरी सुबह पटाया के सर्वाधिक रोमांचकारी मुख्य समुद्रतट पर पहुंचकर आसमान में समुद्री बोट के साथ उडते पेराग्लाईडिंग के मनोरम अनुभवों के साथ ही विकराल समुद्र में स्कूटरबोट चालन का रोमांचकारी अनुभव और समुद्र में 40-50 फीट गहराई तक जाकर हजारों मछलियों और जलीय पेड-पौधों के साथ सागर की अतल गहराई में तैरने के हैरत अंगेज अनुभवों का आनन्द लेते हुए वापस भोजन और आराम का चक्र पूरा करने के बाद मंडली फिर वहाँ की संस्कृति और उनके सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनन्द लेने में जुट गई ।

      










       

        
     अगले प्रोग्रामों की रोचक श्रृंखला में सफारी वर्ल्ड में चिम्पाजी की मण्डली द्वारा फ्रीस्टाईल कुश्ति के साथ ही गायन व वादन की सामूहिक मंचीय प्रस्तुति, हाथियों के सामूहिक रोमांचकारी करतब देखने के साथ ही पेंगुईन समूह द्वारा पानी में  खेलते फुटबाल मैच के नजारे देखते हुए मंडली जब सफारी वर्ल्ड सभागार में अगले करतब देखने एकत्रित हुई तो हाल के भरने तक वहाँ "ये देश है वीर जवानों का" गीत पर देश-प्रेम के जज्बे से ओतप्रोत दर्शकों की सामूहिक नृत्य प्रतिक्रिया वाकई देखने लायक थी ।


 













      

          थके हारे सभी सदस्य इतने मनोरंजन से निवृत्त होकर वापस अपने ठिकाने आए और आराम व भोजन-पानी की सामान्य आवश्यकताओं से निवृत्त होकर रात्रिकालीन पटाया भ्रमण हेतु पुनः निकले-

             
           इसके बाद अगली सुबह वर्ल्ड जेम्स फेक्ट्री में नेचरल प्रोसेसिंग से बनते सच्चे रत्नों व मोतियों के निर्माण की प्रक्रिया देखते व खरीदते काफिला वापस बैंकाक पहुँच गया । रास्ते में ट्राफिक कितना भी अधिक और स्पीड कितनी भी फास्ट रही हो किन्तु कहीं पर भी वाहनों में हार्न के बजने की कोई आवाज तक नहीं सुनी ।

 
       बैंकाक आकर फिर से नये ठिकाने पर टिकने व भोजन-आराम जैसी सामान्य आवश्यकताओं की पूर्ति करते हुए साथीगण मशहूर थाई बाडी मसाज का आनन्द लेते हुए रात्रि विश्राम की गोद में आ पडे ।

        दूसरी सुबह बैंकाक में शानदार बाग-बगीचों के साथ ओपन झू के भ्रमण हेतु तय रही और पूर्व प्रोग्राम के मुताबिक मंडली के सभी साथी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही इस भ्रमण पर भी निकल पडे-

 
















ओपन झू में वनराज सिंह सहित सभी प्राणी खुले माहौल में




























          
         यहाँ तक आकर बैंकाक-पटाया भ्रमण अभियान लगभग पूरा हो चुका था । अगले दिन वहाँ के शुद्ध स्वर्णाआभूषणों की खरीदी और बौद्ध मंदिरों के दर्शन के साथ ही स्वदेश रवानगी की फ्लाईट पकडने का कार्यक्रम तय था ।











          एअरपोर्ट पहुँचने के पूर्व ही मालूम हो चुका था कि भारत में एअर इंडिया के पायलेट्स ने हडताल कर दी है । नतीजतन एक अतिरिक्त दिन बैंकाक में शाही मेहमाननवाजी में  पांचसितारा होटल में और भी गुजारने को मिल गया । यद्यपि यहाँ मोटे तौर पर तो आराम ही करना था-


         
           दूसरे दिन तय समय पर पुनः एयरपोर्ट आकर सभी ने बैंकाक को  फाइनली टा टा, बाय-बाय किया और स्वदेश वापसी के लिये बेक-टू-पेवेलियन हो लिये ।

            
          प्लेन में अपनी सीट सम्हालकर सीट बेल्ट बांधना शुरु भी नहीं किया था कि बहुत जोर से झटका लगा । हडबडाकर देखा तो श्रीमतिजी चाय का कप लेकर खडी बोल रही थी कब तक सोते रहोगे, उठना नहीं है क्या ?
  
          धत् तेरे की...    सपना ही थाटूट गया...! 


30 टिप्‍पणियां:

  1. वाह भाई वाह!!! हकीकत की यात्रा ख्वाबों में... हुंह? ;-)

    जवाब देंहटाएं
  2. घर बैठे सुंदर चित्रों के साथ बैंकाक-पटाया की सैर करवाने का शुक्रिया.

    जवाब देंहटाएं
  3. सुशिल जी, इतना सुहावना सपना ईश्वर रोज-रोज दिखाए --मै तो सोती ही रहू -
    बेंकाक की सैर आपके साथ हमने भी कर ली,जागते हुए...

    विष्णु -लक्ष्मी की प्रतिमा देखकर बहुत अच्छा लगा -इस सैर के लिए आपका बहुत -बहुत धन्यवाद |

    जवाब देंहटाएं
  4. सुशिल जी,श्रीमति जी को तो ले जा नही रहे थे ?hh..uuu फिर मेडम कौन ???...:)

    जवाब देंहटाएं
  5. घर बैठे सुंदर चित्रों के साथ बैंकाक-पटाया की सैर करवाने का शुक्रिया

    जवाब देंहटाएं
  6. रोचक भाषा में आपने यात्रा का चित्रण किया है। चित्र बहुत सुन्दर हैं।
    -डा० जगदीश व्योम

    जवाब देंहटाएं
  7. आद. सुशील जी,
    आपके जीवंत और मनोरम चित्रों के साथ हम भी बैंकाक की सैर कर आये !
    शुक्रिया !

    जवाब देंहटाएं
  8. हमने तो सुंदर चित्र देख लिए..... आभार

    जवाब देंहटाएं
  9. सही है उस्ताद जी !मोटर सायकिल सवारी में मज़ा आ गया ! हार्दिक आभार हमें भी साथ घुमाने के लिए !
    कोई सपना नहीं था हम तो पूरा मज़ा लिए हैं

    जवाब देंहटाएं
  10. आदरणीय सुशील जी,
    आपके जीवंत और मनोरम चित्रों के साथ हम ने भी बैंकाक की सैर कर ली...लेकिन इस बार के सपने जहाँ भी जाइयेगा अपने परिवार में हम सभी को शामिल करना मत भूलियेगा.. यात्रा का चित्रण व चित्र बहुत ही सुन्दर हैं .

    जवाब देंहटाएं
  11. आद० सुशील जी ,

    यात्रा संस्मरण बहुत रोचक लगा | चित्र बहुत मनमोहक हैं |

    जवाब देंहटाएं
  12. सारी यात्रा एक ही दिन में करवा दी । परन्तु मज़ा आ गया । बहुत खूब ।

    जवाब देंहटाएं
  13. इस रोचक तरह से आपने पटाया की सैर चित्रों के ज़रिये कराई कि सपना तो लग ही नहीं रहा था.............. खूब .

    जवाब देंहटाएं
  14. खूबसूरत यादों के ख्वाब तो आते ही हैं। सुंदर चित्रों के लिए आभार।

    जवाब देंहटाएं
  15. यादों को चित्रों ने और जीवंत बना दिया

    जवाब देंहटाएं
  16. सुशील सर! बड़ी ही ख़ूबसूरत यात्रा रही और उससे भी लुभावने चित्र...
    शुरू शुरू में तो पटाया देखकर अटपटाया, लेकिन फिर किस्सा समझ में आया.. जो भी था मज़ा आया!!

    जवाब देंहटाएं
  17. bankok darshan karane ke liye shukriya. bina horn ke gadi chalana vakai kabile tarif hai. yahan to aawazon ka bazar garm rahta hai, trafic ho ya parliament... behtareen photos aur usase bhi behtareen commentary ... sapane mein photos ko kaid karna kamal hai...

    जवाब देंहटाएं
  18. यात्रा संस्मरण बहुत रोचक और चित्र ख़ूबसूरत....मज़ा आ गया...

    जवाब देंहटाएं
  19. घर बैठे सुंदर चित्रों के साथ बैंकाक-पटाया की सैर करवाने का शुक्रिया|

    जवाब देंहटाएं
  20. वाह ...बहुत ही रोचकता से आपने हमें भी यह यात्रा करवा दी ...।

    जवाब देंहटाएं
  21. NICE TRIP ...
    NICE ILLUSTRATION....

    AND NICE PHOTOGRAPHS ALSO ....

    CONGRATS FOR YOUR NICE JOURNEY,SIR!

    जवाब देंहटाएं
  22. आनन्द आ गया, लगता है अब जल्दी जाना होगा।

    जवाब देंहटाएं
  23. सुशील जी लगता है । दर्शन कौर जी का पर्यटन रंग आप पर
    भी चढ गया । वैसे आप जैसा पहला ही उस्ताद मैंने देखा है ।
    जो सपने की फ़ोटो भी खींच लें ।.. मजेदार । लज्जतदार ।
    कुर्रम कुर्रम । बेंकाक ओ पटाया । वाह सुशील जी क्या
    खूब सबको घुमाया ।..एक बात और
    rajeevkumarkulshrestha.blog.co.in
    इसके रिजल्ट चैक करना । कहीं आप भूल तो नहीं गये ।

    जवाब देंहटाएं
  24. बहुत सुन्दर यात्रा वृतांत आकर्षक चित्रों के साथ..

    जवाब देंहटाएं
  25. सुशील जी ये मेरे आत्मचिंतन नामक ब्लाग के बिज इन्फ़ार्मेशन की फ़ुल पेज रिपोर्ट है ।
    ये ब्लाग कभी कभी सीधे यू आर एल से नहीं खुलता । पर गूगल सर्च में एड्रेस
    पेस्ट करने से खुल जाता है । इसको आप स्वयँ भी चैक करके देखना ।
    एड्रेस -Rajeevkumarkulshrestha.blog.co.in

    Rajeevkumarkulshrestha.blog.co.in Valuation Rs 13.74 Million
    
    Website Value Rs 13.74 Million
    Daily Pageviews 80,121
    Daily Visitors 30,745
    Worldwide Rank 11,149
    India Rank 988

    DMOZ Categories Hosts/Regional
    Number of Pages 10
    External Links 22,425
    Display your website badge
    My site is worth
    Rs 13.74 Million
    Your website value?

    Valuation Notes
    www.Rajeevkumarkulshrestha.blog.co.in is ranked 988 in India.
    Voice your opinion, write a review about http://www.rajeevkumarkulshrestha.blog.co.in
    LikeDislike
    Community
    Disqus
    Showing 0 comments

    Sort by Subscribe by email Subscribe by RSS
    Add New Comment


    Post as …
    Online Since: -- Popular in Countries: India Value Metric
    9.59
    Web Recognition
    5.81
    Social Metric
    2.70

    जवाब देंहटाएं
  26. सुशील जी ,नमस्कार ...
    पताया बीच की सब को सैर करा दी अच्छे-अच्छे फोटोस दिखा दिए
    इनके सब के लिए बहुत बहुत धन्यवाद ...पर एक बात का राज जानना चाहूँगा:-
    लौग सपनों को हकीकत मैं बदलना चाहते हें
    आप ने हकीकत को सपना बना दिया क्यों.?
    हकीकत को हकीकत ही रहने देते तो और भी अच्छा था खैर....
    खुश और सेहतमंद रहें ...अशोक सलूजा

    जवाब देंहटाएं

आपकी अमूल्य प्रतिक्रियाओं के लिये धन्यवाद...

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...