अपने सामाजिक,
पारिवारिक व कारोबारी जीवन में जो हम जो कुछ भी कार्य-व्यवसाय, सम्बन्ध, सम्पत्ति बना
व कमा पाते हैं उनमें हमारी बहुत सी योग्यताओं व क्षमताओं के साथ एक और योग्यता सर्वोपरी
स्थान हासिल करती है वह है हमारा रवैया या व्यवहार या अंग्रेजी में कहें तो एटिट्यूड,
इस एटिट्यूड का महत्व एक और दिलचस्प तरीके से हमारे सामने आया है । आप भी इसे
देखें-
जीवन के एक शानदार
गणितिय सिद्धांत को यहाँ देखें,
समझें और इसपर चिंतन करें । यदि अंग्रेजी वर्णमाला के
26 अक्षरों को हम 1 से 26 तक का क्रम दें-ऐसे
A, B, C, D, E, F, G, H, I, J, K, L, M, N,
O, P, Q, R, S, T, U, V, W, X, Y, Z =
1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13,
14, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 25, 26
यानी A to Z का मान इस प्रकार लें जिसमें-
A=1, B=2, C=3, D=4, E=5, F=6, G=7, H=8, I=9, J=10, K=11, L=12, M=13, N=14, O=15, P=16, Q=17, R=18, S=19, T=20, U=21, V=22, W=23, X=24, Y=25, Z=26 हो
तो...
Hard Work:
H+A+R+D+W+O+R+K=
8+1+18+4+23+15+18+11= 98%
Knowledge:
K+N+O+W+L+E+D++E=
11+14+15+23+12+5+4+7+5= 96%
Luck:
L+U+C+K=
12+21+3+11= 47%
यानी इनमें से कोई भी 100% स्कोर नही कर सकता,
तो फिर
वह क्या है जो 100% कर सकता है ?
Money ?
नही, यह, 72% है
Leadership ? जी नही, यह
भी सीर्फ 97% ही
है । तब ?
सभी समस्याओं का समाधान
करना संभव है, यदि
हमारा एक परफेक्ट ATTITUDE या
व्यवहार हो । जी हां, सिर्फ हमारा ATTITUDE ही है जो हमारे जीवन को 100% सफल कर सकता है ।
A+T+T+I+T+U+D+E=
1+20+20+9+20+21+4+5= 100 %
अतः यदि किसी भी उद्देश्य की प्राप्ति
में हमें कहीं कोई रुकावट दिखे तो हमें सिर्फ अपना व्यवहार बदलने की आवश्यकता है, यकीनन तब हम अपने उद्देश्य में अवश्य ही सफल हो जायेंगे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपकी अमूल्य प्रतिक्रियाओं के लिये धन्यवाद...