14.5.16

नेटवर्क मार्केटिंग - तथ्यात्मक रिपोर्ट...

          एक ओर जहाँ कुछ लोग 5 साल मैं अपना दिमाग ना चलाकर भी करोडपती बन जाते हैं,  वहीं कुछ समझदार लोग निरन्तर अपना दिमाग चलाकर पूरी जिंदगी एक सामान्य सी नौकरी में बिता देने के बाद भी अपनी समझदारी नहीं छोडते ।  इसलिये आपसे निवेदन है कि अपनी समझदारी को एक ओर रखकर जरा Govt. की और World के बडे बडे BUSINESS MANS की बातों को सुनें कि वो क्या कह रहे है NETWORK MARKETING  के संदर्भ में-
 
 DR A.P.J.ABDUL KALAM -
          NETWORK MARKETING is the Fast Growing BUSINESS of 21st Century  whitch must be joined by Every Young Man And Women Globally. Otherwise you can Never get the Best of your Youth Age.

RAM VILAS PASWAN -
       NETWORK MARKETING is the future BUSINESS in India. This is the 21st Century BUSINESS and this Business will Give the Revenue of 9000 Crore to Indian Govt Till 2025.

FICCI & KPMG -
          The NETWORK MARKETING industry in India Estimated to be INR Billion (2012-13), and forms only around 0.4% of total Retail sales. This industry Has the Potential to Reach size of INR 645 Billion by 2025.

BILL GATES ( MICROSOFT CEO)-
          If I Would Be a chance to Start All over again. I would choose NETWORK MARKETING .

DONALD TRUMP-
          NETWORK MARKETING has proven itself to be a viable. There have been some Remarkable Examples of SUCCESS .

LES BROWN-
          NETWORK MARKETING has Produced More Millionaires than any other Industry In the HISTORY OF WORLD.

BILL CLINTON (AMERICAN PRESIDENT)-
          You Strengthen our Country and Our Economy not just by striving for your own SUCCESS but by Offering the Opportunity (NETWORK MARKETING ) to Others .

ROBERT KIYOSAKI-
          NETWORK MARKETING Gives people the Opportunity with very Low Risk and very Low Finantional Commitment to Build their Own Income Generating ASSET and Acquire GREAT WEALTH.

          बडे बडे बिजनेसमैन और Govt. के इतने बडे स्टेटमेंट देने के बाद भी कुछ पुरातनपंथी सोच वाले हद से ज्यादा समझदार और ज्ञानी लोग NETWORK MARKETING को चेन सिस्टम,  मेम्बर बनाने वाला काम,  और कोई स्कीम समझ लेते है ।  उनसे यही प्रार्थना है कि पुरातनपंथी सोच को बदलकर 21st Century में आएँ,  वरना वही हाल होगा जो HMT Watch  और NOKIA Mobile का हुआ । Nokia ने ANDROID Technology को Accept नहीं किया और मार्केट से खत्म हो गया, और  फिर जब तक सोचा तब तक बहुत देर हो चुकी थी ।

          दोस्तो NETWORKING  दुबई,  अमेरिका, चीन,  मलेशिया, आस्ट्रेलिया, जापान, कोरिया, थाईलैंड, सिंगापुर, वियतनाम और पूरी दुनिया में कई जगह इसकी DEGREE पिछले 40-50 सालों से पढाई जा रही है, हमारे भारत के  SOUTH INDIA
कर्नाटक में पिछले 4 साल से NETWORK MARKETING की DIGREE कराई  जा रही है,  पिछले एक साल से हमारी दिल्ली मे DELHI UNIVERSITY मे BUSINESS MBA मे  NETWORK MARKETING  का पूरा  SEMESTER आ  गया है ।

          जबकि अभी भी कुछ नादान, नासमझ और इन सबसे अनजान लोग जो खुद को बहुत ज्यादा समझदार समझते हैं, जबकि ये सिर्फ ऐसे लोगों का वहम मात्र ही है, वे लोग इस बिजनेस को Chain System, Member,  Scheme  और बेकार का काम, बेवकूफ बनाने वाला काम व  ऐसा ही कुछ समझते हैं,  कारण सिर्फ एक ही है कि वे लोग अभी तक
अपनी पुरातनपंथी सोच में ही जी रहे है । उनकी आँखें तब खुलेंगी जब उनके खुद के बच्चे 2018 के बाद Collage से NETWORKING की Digree लेकर निकलेंगे ।  जैसे-
          B. NET - BACHLOR OF NETWORKING
          M. NET- MASTER OF NETWORKING
          MBA. NET- MBA IN NETWORKING

          हमारा भारत अमेरिका से 50 साल पीछे है, अमेरिका मे 40% से 50% लोग NETWORK MARKETING बिजनेस में है  और हमारे भारत मे सिर्फ 0.4%  लोग ही इस बिजनेस मे हैं, कारण सिर्फ एक ही है । पुरातनपंथी सोच,  जो वक्त के साथ खुद मे बदलाव करना नही जानते, और ना बदलाव करना चाहते हैं । वास्तव में लोगों को इस बदलाव को समझकर व Open Minded होकर Free of Cost NETWORKING सीखना और अपनी जिंदगी में उम्मीद से भी कहीं ज्यादा पैसा कमाना है या कमाना चाहते है तो उनके साथ हाथों से हाथ और कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलने के लिये बहुत से लोग खडे  है ।  बस निर्णय आपको ये करना है कि आपको  कितना
पैसा चाहिये और क्यों चाहिये ?  बाकि सब टीम वर्क पर छोड दें ।
          वस्तुतः  नेटवर्क मार्केटिंग सबका साथ - सबका विकास वाला एक साफ-सुथरा क्षेत्र है । बदलते वक्त के साथ जो खुद को बदल लेता है,  सफलता भी उसके ही कदमों में  होती  है ।

          Change your Thoughts because "Thoughts are the cause & Condition is the Effect".

4 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत अच्छी जानकारी..
    लोगो की पुरातन सोच तो है लेकिन इसके साथ ही कई नौसिखिए किस्म के लोगों ने जिन लोगों को नेटवर्क के नाम पर चूना लगाया है, उससे उनका और दूसरे लोगों का विश्वास उठा है, उसे पटरी पर लाने के लिए जो डिग्रीधारी लोग आएंगे उससे निश्चित ही इसे बल मिलेगा
    ...
    ये सच है कि आने वाला समय नेटवर्किंग का ही है...

    जवाब देंहटाएं
  2. निःसंदेह कुछ जालसाजों नें नेटवर्किंग के नाम पर लोगों को चूना लगाया है किंतु ऐसे वाकये इंटरनेट माध्यम की नेटवर्किंग में ही ज्यादा देखने में आए हैं किंतु जहाँ लगभग हर शहर में आपसे जुडी कंपनी का ऑफिस नियमित रुप से सप्ताह में 6 दिन अपने समय पर खुलता दिखता हो । बीसियों लोग वहाँ अपने व्यापार को विस्तार देते दिखते हों और हर समय आप जो भी पैसा वहाँ देकर आ रहे हों उसके अनुसार आपको तत्काल 15%, 20% अधिक मूल्य के आपके मनचाहे प्रॉडक्ट हाथों-हाथ मिल जाते हों । हर माह की 12-13 तारीख तक आपके कमीशन की राशि का चेक या आपका कमीशन आपके बैंक खाते में सीधे जमा होते दिखता हो वहाँ आप कितने और कैसे फ्रॉड को सोचकर रुके रहेंगे ।

    जवाब देंहटाएं
  3. आयुर्वेद अपनाए निरोग जीवन जिये 🌿
    भारतीय कम्पनी (IMC) के उत्पाद अपनाये भारत को आर्थिक मजबूती दे।

    आज हमारे भारत कि परिस्थिति बहुत भयानक होती जा रही है और अगर हम अपने स्वास्थ्य को ठिक न रखे और अपने आपको और अपने समाज को आर्थिक रूप से मजबूत न करे तो फिर हम सिर्फ एक दुसरे को केवल दोषारोपण ही करते रहेंगे और इनका आनन्द विदेशी संस्था ले रही है, आप सभी से हाथ जोड़कर अनुरोध है कि भारतीय कम्पनी IMC को समझे इसके उत्पादन को विस्वास से उपयोग करें समाज के युवाओं, किसानों और महिलाओं को इसके बारे मे अधिक से अधिक जानकारी दें, देश, समाज और अपने परिवार को आर्थिक और शारीरिक मजबूती दें - ये मेरा आग्रह है।

    IMC अपनाये अपना भारत देश बचाए 🚩

    🌿GOOD IMC - GOOD INDIA🌿

    आपका हमसफर और साथी
    *ओमप्रकाश मिश्र*
    मेरे साथ अभी जुड़े स्वस्थ और समृद्ध भारत के लिए 👇🏻
    📱+91 9831011583
    स्वस्थ रहें, स्वस्थ रखें
    🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿

    जवाब देंहटाएं

आपकी अमूल्य प्रतिक्रियाओं के लिये धन्यवाद...

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...