पढने मे ऐसा क्यों आ रहा है कि किसी निर्माता को आपने डेट्स नहीं दी तो कोर्ट ने आपकी सम्पत्ति जब्त करने का फरमान ही
सुना दिया । इससे पहले तो किसी भी स्टार के साथ ऐसा कोई अन्यायपूर्ण हादसा देखने-सुनने में नहीं आया, और फिर स्टार तो स्टार है मर्जी हो तो ही डेट देगा, बाकि ये अनुबन्ध वगैरह तो मात्र दिखावी औपचारिकताओं से ज्यादा आखिर चीज क्या हैं ?
मुझे तो आप सितारों के इस सर्वाधिकार सुरक्षित अधिकारों के कई उदाहरण याद आ रहे हैं जब आपके पूर्ववर्ती महानायकों ने अपने इस अधिकार का अपनी सुविधानुसार उपयोग किया-
सबसे पहले तो अपने जानी भाई राजकुमार जी का उदाहरण दिख रहा है, अरे वही जिन्होंने सुपर स्टार अमिताभ बच्चन को यह कहते हुए हवा में उडा दिया था कि जानी हम किसी अमिताभ बच्चन को नहीं जानते, हम तो ये जानते हैं कि हम राजकुमार है । इन्होंने तो अपने निर्माता को सिर्फ इसलिये डेट्स देने से इन्कार कर दिया था कि जानी जो तेल अपने सिर में तुम लगाते हो उसकी खुशबू हमें पसन्द नहीं है इसलिये हम तुम्हे डेट्स नहीं दे सकते ।
फिर अपने शम्मी कपूरजी इनकी लोकप्रियता से कौन परिचित नहीं रहा । ये एक अनार स्टार तो अपने सौ बीमार निर्माताओं से स्वयं इतने त्रस्त रहते थे कि निर्माताओं की लाईन में सिर्फ उसी निर्माता को डेट्स ये दे पाते थे जो इनके स्वनिर्मित ताजे मोरारजी जूस का सबसे पहले पान करके दिखा पाता था ।
और अपने ची ची भईया अरे वही छोटे-मियां- गोविन्दा, इनके बारे में तो खबरें यहाँ तक रही कि नये निर्माताओं से छोटा-मोटा डिपाजिट ले लेने के बाद ऐसे छुटभईयों को ये डेट्स देना तो बहुत दूर की बात कभी उनकी तरफ पलटकर देख भी नहीं पाते थे, टाईम ही नहीं होता था ।
लेकिन आपके ही केस में ये ससुरा कौनसा फैसला सुनने को मिल रहा है । वैसे तो भाई हमें पूरा विश्वास है आपने मुन्नाभाई के रुप में कभी अपनी भाईगिरी से और कभी अपनी गांधीगिरी से इस देश के सामान्यजन की समस्याओं के जो थोक में निदान करवाए हैं वैसा ही कोई अचूक निदान आप यहाँ भी कर ही लेंगे ।
किन्तु भाई फिर भी थोडी चिन्ता होना तो लाजमी है ना.
yahan galteeshaayad nirmaataa kee bhee rahee ho.nazar rakhnee hogee.
जवाब देंहटाएंsahi mara
जवाब देंहटाएंसंजय दत्त के मामले में आपका सहानुभूतिपूर्ण रवैया आपकी सहृदयता को दर्शाता है ..संजू के बारे में काफी कुछ बेइत्तेफाक सा लगता है। आप ठीक कह रहें हैं संजय इसे भी निपटा लेंगे लेकिन दुख इस बात का है कि इस तरह के हालात पैदा करनेवालों पर कैसे शिकंजा हो ?
जवाब देंहटाएंबहुत ठीक कहा ...
जवाब देंहटाएंशुभकामनायें !
NAYA SAAL 2011 CARD 4 U
जवाब देंहटाएं_________
@(________(@
@(________(@
please open it
@=======@
/”**I**”/
/ “MISS” /
/ “*U.*” /
@======@
“LOVE”
“*IS*”
”LIFE”
@======@
/ “LIFE” /
/ “*IS*” /
/ “ROSE” /
@======@
“ROSE”
“**IS**”
“beautifl”
@=======@
/”beautifl”/
/ “**IS**”/
/ “*YOU*” /
@======@
Yad Rakhna mai ne sub se Pehle ap ko Naya Saal Card k sath Wish ki ha….
मेरी नई पोस्ट पर आपका स्वागत है !
agreed
जवाब देंहटाएं... rochak ...bhaavpoorn lekhan !!!
जवाब देंहटाएंनहीं जी ये भी ठीक है जिस हिंदी फिल्म जगत में जहा हर काम बस धमका कर अपना रुतबा दिख कर होता था वहा कुछ तो कानून के अनुसार हो रहा है |
जवाब देंहटाएंआपका सहानुभूतिपूर्ण रवैया आपकी सहृदयता को दर्शाता है| शुभकामनायें|
जवाब देंहटाएंसही हे सर ,संजय दत्त के साथ रवेय्या कुछ कठोर ज्यादा ही हे
जवाब देंहटाएंनव वर्ष 2011
जवाब देंहटाएंआपके एवं आपके परिवार के लिए
सुखकर, समृद्धिशाली एवं
मंगलकारी हो...
।।शुभकामनाएं।।
सार्थक प्रस्तुति !!
जवाब देंहटाएंशुभकामनायें
बहुत ठीक कहा नव वर्ष 2011
जवाब देंहटाएंआपके एवं आपके परिवार के लिए
सुखकर, समृद्धिशाली एवं
मंगलकारी हो...
सुदूर खूबसूरत लालिमा ने आकाशगंगा को ढक लिया है,
जवाब देंहटाएंयह हमारी आकाशगंगा है,
सारे सितारे हैरत से पूछ रहे हैं,
कहां से आ रही है आखिर यह खूबसूरत रोशनी,
आकाशगंगा में हर कोई पूछ रहा है,
किसने बिखरी ये रोशनी, कौन है वह,
मेरे मित्रो, मैं जानता हूं उसे,
आकाशगंगा के मेरे मित्रो, मैं सूर्य हूं,
मेरी परिधि में आठ ग्रह लगा रहे हैं चक्कर,
उनमें से एक है पृथ्वी,
जिसमें रहते हैं छह अरब मनुष्य सैकड़ों देशों में,
इन्हीं में एक है महान सभ्यता,
भारत 2020 की ओर बढ़ते हुए,
मना रहा है एक महान राष्ट्र के उदय का उत्सव,
भारत से आकाशगंगा तक पहुंच रहा है रोशनी का उत्सव,
एक ऐसा राष्ट्र, जिसमें नहीं होगा प्रदूषण,
नहीं होगी गरीबी, होगा समृद्धि का विस्तार,
शांति होगी, नहीं होगा युद्ध का कोई भय,
यही वह जगह है, जहां बरसेंगी खुशियां...
-डॉ एपीजे अब्दुल कलाम
नववर्ष आपको बहुत बहुत शुभ हो...
जय हिंद...
नव वर्ष 2011 की हार्दिक शुभकामनायें!
जवाब देंहटाएंपल पल करके दिन बीता दिन दिन करके साल।
नया साल लाए खुशी सबको करे निहाल॥
आपको और आपके परिवार को मेरी और मेरे परिवार की और से एक सुन्दर, सुखमय और समृद्ध नए साल की हार्दिक शुभकामना ! भगवान् से प्रार्थना है कि नया साल आप सबके लिए अच्छे स्वास्थ्य, खुशी और शान्ति से परिपूर्ण हो !!
जवाब देंहटाएंमुझे लगता है संजू बाबा को अपनी कुंडली दिखा के एक बड़ा अनुष्ठान करना चैहिये...बेचारे हमेशा परेशान ही रहते हैं.
जवाब देंहटाएं