16.3.11

प्रसन्नता के पल...

        अपनी पिछली पोस्ट "टिप्पणीपुराण और विवाह व्यवहार में- भाव, अभाव व प्रभाव की समानता" पर ब्लागर समुदाय के महामित्र भाई श्री सतीशजी सक्सेना ने अपनी टिप्पणी में शुभकामनाओं के साथ कहा- खूब छक्के मार रहे हो. जाहिर सी बात है कि कमेंट पोस्ट के सन्दर्भ में चल रही थी लेकिन सिक्सर की एक हेट्रिक तो इस नजरिया ब्लाग की सीमित सी यात्रा में भी लग चुकी है- 

27  नवम्बर  2010   -    सत्रारम्भ.

11 जनवरी  2011 -  पहला सिक्सर.

21 फरवरी  2011 -  दूसरा सिक्सर.

16 मार्च  2011  -  और ये  हेट्रिक.
 

मात्र 110 दिनों की इस एकल ब्लागयात्रा में आप सभी के स्नेहपू्र्ण सहयोग से

ऐतिहासिक 200 फालोअर्स 

के दोहरे शतक की संख्या पूर्ण होने की इस रेकार्ड उपलब्धि पर 

विशेष स्वागत- डा. नूतन डिमरी गेरोला नीति का 200वीं फालोअर्स बनने पर.

धन्यवाद...           शुक्रिया...          Thank You.


अपने उन सभी सम्माननीय सीनियर्स साथियों का जिन्होंने
आवश्यकतानुसार यहाँ चलते रहने का मार्ग सुझाया.

और इसके साथ ही उन सभी नये व जूनियर्स मित्रों को भी जिन्होंने 
अपनी इस ब्लाग-यात्रा की शुरुआत हेतु मेरे सुझावों का सम्मान किया.
 
इस विशेष अवसर पर इन सभी 200 समर्थकों के साथ ही

नेटर्वक्ड ब्लाग के 30 अन्य समर्थकों का भी.

 और

इनके साथ ही मेरे उन सभी टिप्पणीकार मित्रों का भी जिन्होंने इस ब्लाग पर 
छोटी सी इस सीमित अवधि में मेरी 41 पोस्ट पर अपनी 
प्रेरणात्मक, सुझावात्मक या आलोचनात्मक 1062 टिप्पणीयों के द्वारा 
मेरी इस लेखन-यात्रा को आगे बढवाने में प्रत्यक्ष या परोक्ष रुप से अपना अमूल्य योगदान दिया.

और अन्त में इस ब्लाग के उन सभी पाठक बन्धुओं का भी जिन्होंने इस ब्लाग की वास्तविक पाठक संख्या को 
इस सीमित सी अवधि में 7,000 हिट्स के मुहाने पर ला बैठाया ।

इस विशेष अवसर पर समयानुकूल होने के कारण प्रस्तुत है उधार की ये रचना-
 
कैसे कैसे रंगों और कैसे कैसे रुपों के,
अपनी कृति मे मैं आपको स्वाद देता हूँ
आप इस स्वाद को चखना चाहें या नहीं
पर टैग करके मैं उसे लाद देता हूँ

मेरी रचना पे भले खुजली ही मुझे मिले
मैं भी रचना पे आपकी दाद देता हूँ
मेरी  मित्र सूचि में इजाफा करने के लिये
सभी बंधुगणों को में धन्यवाद देता हूँ ।

 


34 टिप्‍पणियां:

  1. यह तो वाकई ख़ुशी की बात है । और आप बधाई के पात्र भी ।
    यूँ ही तरक्की करते रहिये और ब्लॉगजगत की सेवा करते रहिये । शुभकामनायें ।

    जवाब देंहटाएं
  2. दिल से मुबारकबाद क़ुबूल फरमाएं! बहुत ख़ुशी होती है हिंदी ब्लॉग जगत में कामयाबियों की दास्ताँ पढ़कर... मन गदगद हो उठता है!

    जवाब देंहटाएं
  3. इस ख़ुशी के मौके पर बहुत बहुत बधाई| धन्यवाद|

    जवाब देंहटाएं
  4. हैट्रिक पर तालियाँ ..... बहुत बहुत बधाई

    जवाब देंहटाएं
  5. यह तो सच में अंकों का खेल हो गया, क्रिकेट की तरह।

    जवाब देंहटाएं
  6. बधाई।
    होली की शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत - बहुत बधाई... व होली की शुभकामनाएं...

    जवाब देंहटाएं
  8. इन बेहतरीन उपलब्द्धियों से भी बड़ी उपलब्द्धि है पाठकों में अपना स्थान बना पाना जो काम आपने आसानी से कर लिया है ! हार्दिक शुभकामनायें सुशील भाई !

    जवाब देंहटाएं
  9. गज़ब खुशी की बात तो है ही...

    जवाब देंहटाएं
  10. बहुत बहुत बधाई होली की शुभकामनाएं...

    जवाब देंहटाएं
  11. कई दिनों व्यस्त होने के कारण  ब्लॉग पर नहीं आ सका

    जवाब देंहटाएं
  12. बहुत बडिया" स्कोर" है बधाई ! लगे रहो सुशिल भाई ..

    होली की अग्रिम शुभकामनाए सारे परिवार को....

    जवाब देंहटाएं
  13. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  14. अंकल तुसी ग्रेट हो। बहुत बहुत बधाई और होली की शुभकामनायें।

    जवाब देंहटाएं
  15. होली से पहले ही होली
    मीठी लगे प्रेम की बोली
    इससे नहीं होती डायबि‍टीज

    जवाब देंहटाएं
  16. हार्दिक बधाई...
    यह यात्रा यूं ही सतत जारी रहे...

    रंगपर्व होली पर असीम शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं
  17. आप की खुशी में ही हमारी खुशी है !
    बधाई स्वीकार करें !

    जवाब देंहटाएं
  18. बधाईयां स्वीकार करें, अच्छी पारी खेली, खिलाडी हैं आप तो।:))

    अनंत शुभकामनाएँ नजरिया के लिये!!

    निरामिष: शाकाहार : दयालु मानसिकता प्रेरक

    जवाब देंहटाएं
  19. हमारी शुभकामनाये
    ये आप टिप्पणी के अंत मे अपने ब्लाग का लिंक कैसे जोडते है ।
    कृपया हमे भी बताइये(मेल कर दे तो आपका बहुत आभार)

    जवाब देंहटाएं
  20. सुशील जी आपको होली की शुभकामनायें ।
    कृपया इसी टिप्पणी के प्रोफ़ायल से मेरा ब्लाग
    सत्यकीखोज देखें ।
    ये फ़ालोअर्स ऊपर करने का मेरा आयडिया मार
    दिया क्या ? मजेदार ..लज्ज्जतदार ।

    जवाब देंहटाएं
  21. सुशील जी,

    ब्लाग-जगत में आपकी सफलता पर आपको बहुत-बहुत हार्दिक बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  22. होली है जी होली है!
    शुभकामनाएं। बधाइयां!

    जवाब देंहटाएं
  23. बहुत बहुत बधाई! होली की हार्दिक शुभकामनायें!

    जवाब देंहटाएं
  24. सुशील जी ,

    आपकी इस उपलब्धि पर बहुत-बहुत बधाई ....

    होली की हार्दिक शुभकामनायें .....

    जवाब देंहटाएं
  25. बधाई हो सुशील जी.. और २०० पार किये और अभी दो - ३ दिन मे १७ और प्लस हो गए .. आपकी सफलता पर बधाई पुनः ... और सुन्दर पो़त और मेरे इस खूबसूरत स्वागत के लिए आभार ..

    जवाब देंहटाएं

आपकी अमूल्य प्रतिक्रियाओं के लिये धन्यवाद...