18.3.11

बाकि है शुभकामना अभी...!


आज शुक्रवार 18 मार्च 2011 को हमारे पोते मास्टर हर्षल (हनी) का 3रा जन्मदिन है.

आप भी बालक के जन्मदिन की पार्टी में शाम 5 बजे से

आपके आगमन तक सादर साग्रह सपरिवार आमंत्रित हैं ।


मा. हर्षल (हनी)



मम्मी-पापा सुनील-रेखा बाकलीवाल के साथ
उनकी शादी की सालगिरह पर हर्षल

 


अपने दोनों छोटे भाईयों आर्जवसक्षम के साथ हर्षल




और दादा-दादी सुशील-सुनीता बाकलीवाल की गोद में हर्षल


आपका शुभाशीर्वाद इसके जन्मदिन की प्रसन्नताओं में सोने में सुहागा होगा ।





36 टिप्‍पणियां:

  1. 3रे जन्मदिन पर मास्टर हर्षल (हनी) को ढेर सारा प्यार एवं शुभाशीर्वाद ....

    जवाब देंहटाएं
  2. master harshal ko iss anjaan sathi ke traf se janam din ki dheroo badhayia.. god unhe lambi umar or buland kismar de :)

    जवाब देंहटाएं
  3. प्रिय हनी,
    तुमसे और सारे परिवार से मिल कर बहुत प्रसन्नता हुई ,इसके लिये तुम्हारे दादाजी का आभार .
    तुम्हें बहुत-बहुत प्यार और आशीर्वाद !
    मेरी ओर से भी मिठाई का एक ग्रास खा लेना-वहां जो मिठाई आई है ,उसमें मेरा भी हिस्सा है उसी में से .

    जवाब देंहटाएं
  4. हर्शल को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनायें एवं आशीष !

    जवाब देंहटाएं
  5. प्रिय हर्षल को
    जन्मदिवस पर बहुत बहुत प्यार और आशीर्वाद !

    समस्त्त् बाकलीवाल परिवार को हार्दिक बधाई !


    ♥होली की शुभकामनाएं ! मंगलकामनाएं !♥


    - राजेन्द्र स्वर्णकार

    जवाब देंहटाएं
  6. हर्शल को जन्मदिन कि हार्दिक शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  7. हर्षल (हनी) को जन्मदिन कि हार्दिक शुभकामनायें एवं बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  8. जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  9. हर्शल को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  10. जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  11. हनी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  12. हर्शल को जन्मदिन पर आशीर्वाद !!

    जवाब देंहटाएं
  13. हर्शल को जन्मदिन पर शुभआशीर्वाद|

    जवाब देंहटाएं
  14. हर्षल को बहुत बहुत शुभकामनायें।

    जवाब देंहटाएं
  15. निमंत्रण स्वीकार सुशील जी । प्रिय हर्षल (हनी) को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें एवं बधाई ।

    जवाब देंहटाएं
  16. हनी को जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाये आशीर्वाद। बहुत सुन्दर तस्वीरें। होली की सपरिवार हार्दिक शुभकामनायें।

    जवाब देंहटाएं
  17. हर्शल को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनायें ...

    जवाब देंहटाएं
  18. हनी को जन्मदिन पर बहुत बहुत शुभकामनाएँ!!!

    जवाब देंहटाएं
  19. हर्षल (हनी) को जन्मदिन पर ढेरों शुभकामनायें!!!

    जवाब देंहटाएं
  20. जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ..!!

    जवाब देंहटाएं
  21. हर्शल को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनायें।
    होली की हार्दिक शुभकामनायें।

    जवाब देंहटाएं
  22. जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाये
    आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाये

    जवाब देंहटाएं
  23. ज़रूर आपको किसीने दिल से पुकारा होगा,
    एक बार तो चाँद ने भी आपको निहारा होगा,
    मायूस हुए होंगे सितारे भी उस दिन,
    भागवन ने जब ज़मीन पर आपको उतरा होगा.

    हर्षल को जन्मदिन कि हार्दिक शुभकामनायें एवं बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  24. समस्त परिवार को बधाई !
    शुभकामनाएँ !

    जवाब देंहटाएं
  25. हर्शल को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  26. हर्षल को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनायें!

    जवाब देंहटाएं
  27. दोस्तों! अच्छा मत मानो कल होली है.आप सभी पाठकों/ब्लागरों को रंगों की फुहार, रंगों का त्यौहार ! भाईचारे का प्रतीक होली की शकुन्तला प्रेस ऑफ़ इंडिया प्रकाशन परिवार की ओर से हार्दिक शुभमानाओं के साथ ही बहुत-बहुत बधाई!

    आप सभी पाठकों और दोस्तों से हमारी विनम्र अनुरोध के साथ ही इच्छा हैं कि-अगर आपको समय मिले तो कृपया करके मेरे (http://sirfiraa.blogspot.com , http://rksirfiraa.blogspot.com , http://shakuntalapress.blogspot.com , http://mubarakbad.blogspot.com , http://aapkomubarakho.blogspot.com , http://aap-ki-shayari.blogspot.com , http://sachchadost.blogspot.com, http://sach-ka-saamana.blogspot.com , http://corruption-fighters.blogspot.com ) ब्लोगों का भी अवलोकन करें और अपने बहूमूल्य सुझाव व शिकायतें अवश्य भेजकर मेरा मार्गदर्शन करें. आप हमारी या हमारे ब्लोगों की आलोचनात्मक टिप्पणी करके हमारा मार्गदर्शन करें और अपने दोस्तों को भी करने के लिए कहे.हम आपकी आलोचनात्मक टिप्पणी का दिल की गहराईयों से स्वागत करने के साथ ही प्रकाशित करने का आपसे वादा करते हैं

    जवाब देंहटाएं
  28. हर्षल और आप सब को जन्मदिन की बहुत बधाई और शुभकामनायें ।

    जवाब देंहटाएं
  29. मास्टर हर्षल को ढेर सारा प्यार एवं शुभाशीर्वाद !!!

    जवाब देंहटाएं
  30. हर्षल और आप सब को जन्मदिन की बहुत बधाई और शुभकामनायें ।

    जवाब देंहटाएं
  31. माफ किजियेगा सुशील जी आपके स्नेह निमंत्रण के बाद भी आ ना सके पर हर्षल के दीर्घायू जीवन की समस्त शुभकामना इस टिपयाने में समाहित है..जिसके दादाजी की लेखनी में स्वयँ सरस्वती विद्यमान है..उस पोते के स्वर्णिम भविष्य की कल्पना मात्र कर सकता हूँ..अनहद बधाईयाँ....

    जवाब देंहटाएं
  32. मास्टर हर्षल को ढेर सारा प्यार एवं शुभाशीर्वाद !!!

    जवाब देंहटाएं
  33. प्रिय मास्टर हर्षल को जन्म दिन पर ढेर सारी शुभकामनायें -प्रभु से प्रार्थना है कि
    लाडला अपनी मम्मा पप्पा दादा दादी के साथ हम सब को हर्षित करता बढ़ता रहे
    हरी भरी बगिया में ये फूल जगमगाता रहे -हर्षल बाबु हम भी अगर बच्चे होते नाम हमारा होता
    बबलू डब्लू खाने को मिलते लड्डू तो दुनिया कहती हैप्पी बर्थ डे टू यु -दीर्घायु हो
    सुरेन्द्र कुमार शुक्ल भ्रमर५

    जवाब देंहटाएं

आपकी अमूल्य प्रतिक्रियाओं के लिये धन्यवाद...