27.4.11

जिन्दगी की राह में 1 + 1 = 11 का सफर...



27 अप्रेल 1978 को अपने बुजुर्गों के आशीर्वाद की छांह में सुशील के साथ सुनीता का
जीवन की इस यात्रा में जो जुडाव हुआ ।



उसने आनन्द और चुनौतियों के इस जीवनसफर में चलते-चलते परिवार को 
दो से पांच तक पहुँचाया ।


सीनियर सुनील, जूनियर अतुल और मिनी श्रुति मम्मी-पापा के साथ.



पांच की संख्या आठ के पडाव से गुजरते हुए 1 + 1 = 11 के आंकडे को 
पूर्णता प्रदान करते हुए...


बिटिया श्रुति जंवाई सा. राहुल सेठी और दोयते सक्षम के साथ मम्मी की साईड
सीनियर पुत्र सुनील बहू रेखा व पोते हनी (हर्षल) के साथ पीछे और जूनियर पुत्र अतुल बहू रिक्की व पोते आर्जव के साथ पापा की साईड में.

लडते-झगडते, हँसते-मुस्कराते कभी पगडंडी तो कभी हाइवे पर चलते 33 बसन्त पार कर चुकी इस झंझावातपूर्ण जीवनयात्रा में अनेकों खट्टे-मीठे अनुभवों के साथ 
गुजरते होने वाले शारीरिक परिवर्तन...



अब आगे किसके हिस्से कितने बसन्त अभी बाकि हैं ये तो राम जाने.

फिलहाल तो...


39 टिप्‍पणियां:

  1. आपके फ़ोटो देखकर लगा कि समय कितनी तेज़ी से गुज़र जाता है।
    शुभकामनाएं।

    जवाब देंहटाएं
  2. आप सबके लिए मंगल कामनाएं करता हूँ

    जवाब देंहटाएं
  3. खुशनुमा यादों से सजी तस्वीरें ...
    शादी की वर्षगाँठ की हार्दिक शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं
  4. वैवाहिक वर्षगाँठ की हार्दिक शुभकामनायें!

    जवाब देंहटाएं
  5. शादी की वर्षगाँठ की हार्दिक शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं
  6. वैवाहिक वर्षगाँठ की हार्दिक शुभकामनायें....

    जवाब देंहटाएं
  7. शादी की वर्ष गाँठ पर अनेको शुभ कामनाए !सारे परिवार जन को बधाई !

    जवाब देंहटाएं
  8. ये भरा पूरा परिवार यूँ ही फलता फूलता रहे ।
    आप दोनों को वैवाहिक वर्षगांठ की हार्दिक बधाई और शुभकामनायें सुशील जी ।

    जवाब देंहटाएं
  9. अरे वाह, आज मेरे कई मित्रों की भी शादी की साल गिरह है। और आज शाम को एक कुलीग के लडके की शादी में भी जाना है। आपको बहुत बहुत शुभकामनाएं।

    ---------
    देखिए ब्‍लॉग समीक्षा की बारहवीं कड़ी।
    अंधविश्‍वासी आज भी रत्‍नों की अंगूठी पहनते हैं।

    जवाब देंहटाएं
  10. वैवाहिक वर्षगाँठ की हार्दिक शुभकामनायें!

    जवाब देंहटाएं
  11. शादी की वर्ष गाँठ पर अनेको शुभ कामनाए !

    जवाब देंहटाएं
  12. शादी की वर्षगाँठ की हार्दिक शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं
  13. शादी की वर्षगाँठ की हार्दिक शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं
  14. "sabkaa apnaa paathey panth ekaaki hai ,
    ab hosh huaa jab ine gine din baaki hain "-Bhavani prasad mishr .
    jivan me jitne bhi basant ,sab hon basant ....
    veerubhai .

    जवाब देंहटाएं
  15. वैवाहिक वर्षगांठ की बहुत बहुत शुभकामनाएँ

    जवाब देंहटाएं
  16. आप को शादी की वर्षगाँठ पर हमारी तरफ़ से हार्दिक शुभकामनायें,ओर यह परिवारिक पेड युही फ़लता फ़ुलता रहे, बहुत सुंदर लगे सभी चित्र. ओर १+१= ११ सिद्ध कर दिया, धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  17. बधाई सुशीलजी! वंश वेळी की शाखा प्रशाखा यूं ही फैलती रहे!!

    जवाब देंहटाएं
  18. सुन्दर सफर यूँ ही जारी रहे वैवाहिक वर्षगाँठ की शुभकामनाये.

    जवाब देंहटाएं
  19. शादी की वर्षगाँठ की हार्दिक शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं
  20. आपके परिवार का परिचय पाकर बहुत अच्छा लगा...

    आपकी छत्रछाया में ये सौहार्द हमेशा बना रहे...

    एक खास चीज़ मैंने नोट की- भाभी जी और बिटिया श्रुति की शक्ल हू-ब-हू मिलती है...

    जय हिंद...

    जवाब देंहटाएं
  21. माशाल्लाह क्या खूब जोड़ी है आपकी ....
    तसवीरें तो मंद मंद मुस्कराहट ला रही हैं .....

    बहुत बहुत बधाई आपको एक साथ इतनी लम्बी दूरी तय करने की .....

    जवाब देंहटाएं
  22. बधाई आपको, एक और एक से ग्‍यारह होने के लिए।

    जवाब देंहटाएं
  23. आप दोनों को हार्दिक शुभकामनायें ...

    जवाब देंहटाएं
  24. Bahut baut mubaarak ho aapko shaadi ki saalgirah ... abhi to 33 hi huve hain jaldi hi aap ... ardh shatak fir shatak bhi lagaayen ... bahut bahut shubhkaamnaayen ....

    जवाब देंहटाएं
  25. उपरोक्त सभी ब्लागमित्रों के हम ह्रदय से आभारी हैं जिन्होंने हमारे जीवन के इस यादगार दिन पर अपनी शुभकामनाएँ व्यक्त की व हमें बधाई दी । आप सभी के प्रति विनम्र आभार सहित...
    विनीत : सुशील-सुनीता बाकलीवाल व परिवार.

    जवाब देंहटाएं
  26. क्या बात है...वाकई एक और एक ग्यारह चरितार्थ कर दिया...अभी गुंजाईश और भी दिख रही है...शुभकामनाएं...अमिताभ इश्टाइल का हेयर-कट...मज़ा आ गया...यादों के गलियारे से गुजरना अच्छा लगा...

    जवाब देंहटाएं

आपकी अमूल्य प्रतिक्रियाओं के लिये धन्यवाद...