8.3.11

शुभकामनाएँ.... अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर.


अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

के

शताब्दि वर्ष में आज

मंगलवार 8 मार्च 2011 के

महत्वपूर्ण स्थापना दिवस पर...




 देश व दुनिया की 
 
समस्त महिला शक्ति का आभार
 
 
हार्दिक अभिनन्दन...






कामना है कि उत्पीडन के किसी भी दुष्चक्र से बचे रहकर

महिला शक्ति अधिक तेजी से देश व दुनिया के

विकास में सहायक बने ।



हार्दिक शुभकामनाएँ...



24 टिप्‍पणियां:

  1. अन्तरार्ष्ट्रीय महिला दिवस के शताब्दि वर्ष में
    आज मंगलवार 8 मार्च 2011 के
    महत्वपूर्ण स्थापना दिवस पर...
    आपको भी सपरिवार
    हार्दिक शुभकामनाएँ...

    जवाब देंहटाएं
  2. शुभकामनायें ।
    साथ ही कुछ करने का संकल्प भी, महिलाओं के उत्थान के लिए ।

    जवाब देंहटाएं
  3. अन्तरार्ष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ|

    जवाब देंहटाएं
  4. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  5. अन्तरार्ष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ|...अब 'नारी तू नही है अबला बजा सकती है सबका तबला'..

    जवाब देंहटाएं
  6. अन्तरार्ष्ट्रीय महिला दिवस पे आपको भी हार्दिक
    सुभकामनाये
    http://vangaydinesh.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं
  7. आज महिला -दिवस हे समस्त महिला ब्लोगर्स को बहुत -बहुत शुभ कामनाए --

    जवाब देंहटाएं
  8. महिला दिवस पर सभी को शुभकामनायें ...

    जवाब देंहटाएं
  9. हार्दिक शुभकामनायें, धन्यवाद ।

    जवाब देंहटाएं
  10. अन्तरार्ष्ट्रीय महिला दिवस पे आपको भी हार्दिक
    सुभकामनाये

    जवाब देंहटाएं
  11. अन्तरार्ष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ|

    जवाब देंहटाएं
  12. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला शक्ति को नमन !
    आइये आज हम उनके हिस्से का सम्मान और विश्वास उन्हें देने का संकल्प करें !

    जवाब देंहटाएं
  13. आदरणीय सुशील बाकलीवाल जी , सादर प्रणाम, मैं जिस ब्लॉग पर गया लगभग सभी जगह आपकी उपस्थिति दर्ज देखी, आपकी सक्रियता को सलाम, आप जैसे लोग हम छोटे लेखको के प्रेरणाश्रोत है. हिंदी लेखन को बढ़ावा देने के लिए तथा पत्येक भारतीय लेखको को एक मंच पर लाने के लिए " भारतीय ब्लॉग लेखक मंच" का गठन किया गया है. आपसे अनुरोध है कि इस मंच का followers बन हमारा उत्साहवर्धन करें , साथ ही इस मंच के लेखक बन कर हिंदी लेखन को नई दिशा दे. हम आपका इंतजार करेंगे.
    हरीश सिंह.... संस्थापक/संयोजक "भारतीय ब्लॉग लेखक मंच"
    हमारा लिंक----- www.upkhabar.in/

    जवाब देंहटाएं
  14. हम आपका व्यक्तित्व दुनियाँ को दिखाना चाहते हैं ।
    और आप हमारे ब्लाग से फ़ोटू हटाना चाहते हैं ।
    कर लो कितनी कोशिश फ़ोटू हट सकती नहीं ।
    सच्ची है ये मुहब्बत कभी मिट सकती नहीं ।
    जानता होऊँगा..तो भी नहीं बताऊँगा । टाटा बाय बाय ।

    जवाब देंहटाएं
  15. सभी को हार्दिक शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  16. सुशील जी महिला दिवस ....हम सब नारी उठान की कितनी बातें करते है ...पर क्या हकीकत में ऐसा होता है...आज ही मेरे बाई ने बतय की उसके पति ने दूसरी शादी कर ली है .....और वो जर जर रोई...मेरा मनभर आया और थोड़ी हे देर के बाद मेरे एक दोस्त का फोन आया की उसके पति ने कह दिया है कि वो उसकी और उसके बचों की जिम्मेदारी नहीं उठा सकता...और वो अपने मायके आ गयी ....एक औरत अनपढ़ है और दूसरी एल.एल. बी....बतायिए मन का दुःख किससे कहे...

    जवाब देंहटाएं
  17. * विभाजी,

    वास्तव में आपके दोनों ही अनुभव बेहद त्रासद हैं लेकिन सही मायनों में तो इन दिवसों के नाम पर हम सभी लकीर के फकीर बनकर ही शुभकामनाओं का आदान-प्रदान कर रहे होते हैं ।

    जवाब देंहटाएं

आपकी अमूल्य प्रतिक्रियाओं के लिये धन्यवाद...